About

पंकज कुमार शर्मा

पंकज कुमार शर्मा का जन्म 25 अगस्त 1965 को उदयपुर के धानमंडी में उनके पैतृक घर में एक ब्राह्मण परिवार में हुआ था। वह एक पारंपरिक परिवार से थे और सात भाई-बहनों में से एक थे। इनके पिता प्रो. आनंदीलाल शर्मा उदयपुर की जानी-मानी महिला शिक्षण संस्था राजस्थान महिला विद्यालय द्वारा संचालित बी.एड. कॉलेज के प्राचार्य एवं संस्कृत के विद्वान थे एवंइनकी माताजी, प्रमिला देवी, एक समर्पित गृहिणी थीं। पंकज कुमार शर्मा छात्र जीवन से ही राजनीति में सक्रिय रहे। इन्होंने अपने माता-पिता के संघर्षशील जीवन से यही प्रेरणा ली कि खुद को अलग दिखाने की बजाय समाज का अभिन्न अंग बने रहो और जरूरतमंद लोगों की सामर्थ्य के अनुसार सेवा करो | इनके साथ ही दोनों भाइयों और पांच बहनों की शिक्षा भी उदयपुर में ही संपन्न हुई। जिला यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष एवं एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव रहते हुए भी इन्होंने अपने युवा साथियों को भी यही संदेश दिया और आज भी ये पूरी कर्मठता एवं विश्वसनीयता के साथ संगठन को मजबूत बनाने में प्राणपण से जुटे हुए हैं।

1F8A4908a copy

शैक्षणिक जीवन

फतह हाई स्कूल व गुरू गोविन्द सिंह स्कूल से प्रारम्भिक शिक्षा पूरी कर इन्होंने माणिक्य लाल वर्मा श्रमजीवी कॉलेज उदयपुर से बी.ए.किया । आई. टी. आई.उदयपुर से फिटर में डिप्लोमा और उसके बाद मोहन लाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय से पत्रकारिता का डिप्लोमा प्राप्त किया ।

हिन्दुस्तान जिंक में सेवाएं

पारिवारिक स्थिति के मद्देनजर 1984 में सीमेंट फैक्ट्री में हैल्पर रहने के बाद हिन्दुस्तान जिंक में सेवाएं प्रारम्भ की। जहां वर्तमान में वे प्रधान लिपिक के रूप में कार्यरत हैं। नौकरी में रहते वे श्रमिकों की समस्याओं से रूबरू हुए और उनके समाधान के लिए अपनी राजनैतिक समझ का भरपूर उपयोग किया । हिन्दुस्तान जिंक में कार्य करते हुए ये सीधे रूप में कम्पनी के लगभग पांच हजार परिवारों से जुड़े हुए हैं। उदयपुर के सार्वजनिक जीवन में अधिक से अधिक समय देते हुए किसी भी परिवार में शादी-ब्याह, मरण – मौत व मांगलिक कार्यों में नियमित रूप से इनकी उपस्थिति रहती हैं ।

राजनैतिक जीवन की पृष्ठभूमि

इंटक में जहां श्रमिक नेता बी. चौधरी, पूर्व सांसद श्रीमती इंदुबाला सुखाड़िया और पूर्व सांसद भैरूलाल मीणा से मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। वहीं पार्टी में सुखाड़िया परिवार से लेकर सभी वरिष्ठ नेताओं का सान्निध्य प्राप्त हुआ |

युवा इण्टक के राष्ट्रीय सचिव के रूप में सकारात्मक आन्दोलनों ने श्रमिकों व कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच अनवरत कार्य कर खास पहचान बनाई | अ.भा. राजीव गांधी विचार मंच, राजस्थान के अध्यक्ष, प्रदेश कांग्रेस के प्रतिनिधि सदस्य, आम आदमी के सिपाही (यूथ कांग्रेस से सम्बद्ध) संगठन के संभागीय समन्वयक, मुख्यमंत्री श्री अशोक जी गहलोत, पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. सी. पी. जोशी जी, वर्तमान प्रदेशाध्यक्ष श्री गोविंदसिंह डोटासरा, पूर्व अध्यक्ष डॉ. गिरिजा जी व्यास, पूर्व सांसद एवं वर्तमान सीडब्ल्यूसी सदस्य श्री रघुवीर सिंह जी मीणा के निकट सम्पर्क में रहते हुए उनके निर्देशानुसार संगठन के कार्यक्रमों को गति प्रदान करने में सहयोग करते रहे हैं। संगठन के प्रति इनके समर्पण एवं कर्मठता को देखते हुए तीन वर्ष पूर्व प्रदेश सचिव का दायित्व प्रदान किया गया ।

जिसका अपनी पूर्ण संगठन क्षमता से निर्वाह किया । महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के बैनर तले सन् 2007 में राज्य भर में मनाए गए महात्मा गांधी सत्याग्रह शताब्दी समारोह के उदयपुर जिला समन्वयक के रूप में कार्य किया।

1997 में कांग्रेस स्वर्ण जयंती संदेश यात्रा का एक पखवाड़े तक उदयपुर जिले की हर तहसील में कुशल संचालन किया। लम्बे समय से कांग्रेस सरकार की उपलब्धियों व जनकल्याणकारी योजनाओं को कांग्रेस मीडिया सेन्टर के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाने में सक्रिय है ।

सामाजिक एवं राजनैतिक सरोकारों से जुड़े कार्यक्रम

सामाजिक कुरीतियों, भ्रष्टाचार, महंगाई आदि के खिलाफ आन्दोलन में सक्रिय रहते हुए शर्मा ने स्थानीय मुद्दों यथा – उदयपुर को बी-2 का दर्जा दिलाने, ब्रॉडगेज, हाईकोर्ट बैंच व आईआईटी की मांग, झीलों से जलकुंभी की सफाई आदि की मांगों को लेकर चलाए गए आन्दोलनों में भी सक्रियता दिखाई |

अजा/जजा बच्चों को छात्रवृत्ति, वृद्धावस्था / विधवा पेंशन, राशन कार्ड, गरीब बच्चों को पाठ्य पुस्तकें, स्कूली यूनिफॉर्म, शिक्षण शुल्क में रियायत, मेडिकल सहायता आदि मामलों पर सतत् क्रियाशील रहते हुए कांग्रेस मीडिया सेन्टर के माध्यम से वरिष्ठ नागरिकों, स्वतंत्रता सैनानियों, शिक्षकों व विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियां अर्जित करने वाली महिलाओं के लिए सम्मान समारोहों का भी समय-समय पर आयोजन किया ।

वर्तमान केन्द्र सरकार की नोटबंदी, जीएसटी एवं एफडीआई नीतियों तथा पेट्रोल-डीजल के दामों में निरन्तर वृद्धि को लेकर सरकार के विरूद्ध कार्यकर्ताओं के साथ धरना-प्रदर्शन एवं जिला प्रशासन को ज्ञापन देकर विरोध दर्ज कराया ।

बेडमिन्टन के खिलाड़ी होने के नाते खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए भी कार्यक्रम आयोजित किये गये । इनकी इसी सक्रियता की वजह से ये कांग्रेस के राष्ट्रीय व प्रदेश स्तर के नेताओं के सहज स्नेह के पात्र बने ।

झीलों की नगरी के रूप में विश्व विख्यात ऐतिहासिक धरोहरों से सम्पन्न उदयपुर शहर दिन – दूना विकास करे और यहां का आम आदमी सुकून की जिन्दगी जीए, इसी दृष्टि से लगातार जनता के बीच रहे ।

40 साल का सार्वजनिक जीवन

वर्ष 1998, 2003 एवं 2008 विधानसभा चुनाव हेतु उदयपुर शहर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस पैनल में प्रथम तीन नाम में शामिल।

  • पिता श्री आनंदीलाल शर्मा 45 वर्षों से उदयपुर शहर के विभिन्न स्कूलों में प्रधानाचार्य एवं बीएड कॉलेज में प्राचार्य पद पर कार्यरत रहे।
  • सातों भाई बहिनों की प्रारंभिक शिक्षा एवं उच्च शिक्षा उदयपुर शहर में हुई ।
  • हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड वेदांता में कार्यरत । उदयपुर शहर के पांच हजार कर्मचारियों से सीधा संवाद ।
  • उदयपुर के पुराने शहर की चार दीवारी में स्थित मंडी क्षेत्र में निवास होने से जैन एवं साहू (तैलिक) समुदाय से सीधा जुड़ाव एवं सामाजिक सरोकार ।
  • जिन क्षेत्रों में कांग्रेस हारी, उन सेक्टरों में राजस्थान सरकार की योजनाओं शीर्ष रूप से चिरंजीवी योजना, गरीब परिवारों को राशन, शहरी नरेगा में रजिस्ट्रेशन, कोरोनाकाल में सहायता का लाभ पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
  • पिछले 30 वर्षों में उदयपुर शहर के सार्वजनिक और पारिवारिक कार्यों में उपस्थिति।
  • 22 वर्ष से प्रत्यूष हिंदी मासिक पत्रिका का प्रकाशन, साहित्यकार, पत्रकार एवं लेखक से सीधा सम्पर्क। कई हजार घरों में पत्रिका का वितरण।
  • बैडमिंटन खिलाड़ी के कारण, खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए भी कार्यक्रम आयोजित किए गए।
  • कर्मनिष्ठ, ईमानदार एवं साफ-सुथरी छवि ।

महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति